nayaa nainon men rang naee uthee umang

Title:nayaa nainon men rang naee uthee umang Movie:Singaar Singer:Suraiyya Music:Khurshid Anwar Lyricist:D N Madhok

English Text
देवलिपि


( नया नैनों में रंग नई उठी उमंग
जिया बोले मीठी बानी
एक तुम हो साथ दूजे हाथ में हाथ
तीजे शाम सुनानी ) -२

( शाम के प्यारे रंगों में आवो
आवो जी छिप-छिप जायें ) -२
( ढूँढा करें ढूँढने वाले
हम हाथ न आयें ) -२
मदमस्त हवायें हमें ले के वहाँ जायें
जहाँ निस की जवानी

एक तुम हो साथ दूजे हाथ में हाथ
तीजे शाम सुनानी
नया नैनों में रंग नई उठी उमंग
जिया बोले मीठी बानी
एक तुम हो साथ दूजे हाथ में हाथ
तीजे शाम सुनानी

दिन से दुगनी रात से तिगनी शाम हमारी हो जाये -२
ढलता सूरज उगता चंदा रात तलक खो जाये -२
चरनों में बलम तोरे पड़े रहें हम यूँ बितायें ज़िंदगानी

एक तुम हो साथ दूजे हाथ में हाथ
तीजे शाम सुनानी
नया नैनों में रंग नई उठी उमंग
जिया बोले मीठी बानी
एक तुम हो साथ दूजे हाथ में हाथ
तीजे शाम सुनानी