nayanon men nayanaa mat daalo

Title:nayanon men nayanaa mat daalo Movie:Jeewan/ Bahaar Singer:Zohrabai Ambalewali Music:Naushad Lyricist:D N Madhok

English Text
देवलिपि


( नयनों में नयना मत डालो
हो जी बलम तुम्हें मेरी क़सम ) -२

ये दिलवालों की तोली
तकती है मेरी चोली
मैं सबसे आँख-मिचोली खेलूँ
खेलूँ हाँ खेलूँ

हाँ नयनों में नयना मत डालो
हो जी बलम तुम्हें मेरी क़सम

बेदर्द जवानी आई
दुनिया ने ठोकर खाई
मैं हँस के इक अंगड़ाई ले लूँ
ले लूँ हाँ ले लूँ

हाँ नयनों में नयना मत डालो
हो जी बलम तुम्हें मेरी क़सम

निगाहों से मुसकाते
भरे वे रूप (?) दिखाते
फूलों का गेंद बना के खेलूँ
खेलूँ हाँ खेलूँ

हाँ नयनों में नयना मत डालो
हो जी बलम तुम्हें मेरी क़सम