-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
nazar kuchh aaj aisaa aa rahaa hai
Title:nazar kuchh aaj aisaa aa rahaa hai Movie:Najma Singer:Ashok Kumar, Mumtaz Shanti Music:Rafiq Ghaznavi Lyricist:Anjum Pilibhiti
मु: नज़र कुछ आज ऐसा आ रहा है -२
ज़माना जैसे बदला जा रहा है -२
है
नज़र कुछ आज ऐसा आ रहा है
अ: उमंगों पर ज़माना आ रहा है -२
ख़ुशी का रंग छाया जा रहा है -२
उमंगों पर ज़माना आ रहा है
मु: सुनी कानों ने ये आवाज़ किसकी -२
आ
ये दिल सीने में मचला जा रहा है -२
अ: वो जितना मुझसे छुपते जा रहे हैं -२
नज़र का शौक़ बढ़ता जा रहा है -२
मु: सितारे झिलमिलाये जा रहे हैं -२
कहीं क्या मुस्कराया जा रहा है -२
अ: फ़िदा होने ये किस पर आसमाँ से -२
ज़मीं पर चाँद उतरा आ रहा है -२