-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
nazar ne kah diyaa afasaanaa mere pyaar kaa
Title:nazar ne kah diyaa afasaanaa mere pyaar kaa Movie:Bhaai Saaheb Singer:C H Atma Music:Neenu Majumdar Lyricist:Shailendra Singh
नज़र ने कह दिया
( नज़र ने कह दिया अफ़साना मेरे प्यार का
हमेशा आँख में दिल रहता है दिलदार का ) -२
खुले तो राज़-ए-इश्क़ यूँ खुले -२
किसी भी गैर को ख़बर न मिले
समझने वाला समझ ले
ये भी अंदाज़ है इस बात के इज़हार का
हमेशा आँख में दिल रहता है दिलदार का
नज़र ने कह दिया
नज़र ने कह दिया अफ़साना मेरे प्यार का
हमेशा आँख में दिल रहता है दिलदार का
जबसे हुआ है तेरा इशारा -२
बस में नहीं है दिल भी हमारा -२
क़सम गई क़रार टूट गया
खुदी का ऐतबार टूट गया
कि सबर टूटने लगा
बहार बोली ये मौका नहीं इन्कार का
हमेशा आँख में दिल रहता है दिलदार का
नज़र ने कह दिया
नज़र ने कह दिया अफ़साना मेरे प्यार का
हमेशा आँख में दिल रहता है दिलदार का