nazaren mil jaatee hain aisaa kyoon hotaa hai

Title:nazaren mil jaatee hain aisaa kyoon hotaa hai Movie:Pyaar Kiya Nahin Jaata Singer:Sonu Nigam, Chitra Music:Milind Sagar Lyricist:Shyam Anuragi

English Text
देवलिपि


नज़रें मिल जाती हैं दिल भी खो जाता है
जाने अन्जाने कोई अपना हो जाता है
ऐसा क्यूँ होता है इतना बता दे कोई
ऐसा क्यूँ होता ...

चाहत की लहरों में तूफ़ानी हलचल है जानम ओ जानम
ऐसे में मिलने को कहता है सतरंगी मौसम ये मौसम
आ प्यार में कुछ ना किसी से कहें हम
बस यूँ मिलें ना हो मोहब्बत कभी कम
जागे जागे जागे जागे अरमां दिल के
तुझमें समा के मोहब्बत जगाने लगे
मेरा दीवानापन मुझको तरसाता है
रह रह दिल को कोई पागल कर जाता है
हर इक नज़ारे में देखूँ तुम्हारा ही चेहरा ये चेहरा
होने लगा है मोहब्बत का रंग और गहरा रंग गहरा
आ झूम लें पल ये नहीं इंतज़ार का
तुम पास हो दे दो नशा अब करार का
तुम जो बोलो हम वो मानें
बस प्यार का यार इकरार बन जाएँ हम
इक पल में सदियों का हमदम बन जाता है
नज़रें मिल जाती हैं ...