-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
nazaron ke milane se hotee hai kyoon halachal
Title:nazaron ke milane se hotee hai kyoon halachal Movie:Vishwavidhata Singer:Kavita Krishnamurthy Music:A R Rahman Lyricist:P K Mishra
नज़रों के मिलने से होती है क्यूँ हलचल
हम नहीं खो जाएं छोटा सा है ये दिल
रात में पूनम का चंद्रमा हो जैसे
प्यार में मुझको भी लगते हो तुम वैसे
झिलमिल सितारों से आसमाँ खिलता है
प्यार की बहारों से दिल मेरा खिलता है
सागर से मिलने को मचले है ज्यूँ नदिया
साजन से मिलने को चमके मेरी बिंदिया
भँवरों की चाहत में मदहोश हैं कलियाँ
तुम से महकती हैं मेरे दिल की गलियाँ