nazaron ne teree jab dil ko chhuaa

Title:nazaron ne teree jab dil ko chhuaa Movie:Aankhen Singer:Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan Music:Jatin, Lalit Lyricist:Praveen Bhardwaj

English Text
देवलिपि


नज़रों ने तेरी जब दिल को छुआ
सीने से गया मेरा दिल ये दीवाना दिल कहाँ है
तेरा दिल हम चुरा ले गए
दिल बन के हम आ गए
तेरा दिल हम चुरा ले गए
दीवाने क्या जाने तू दीवानगी मेरी
हाय नज़रों ने तेरी ...

दिल तो चुराया तुम ने हमारा
इस दिल का तुम क्या करोगे
हम ने भी देखो ऐसा किया जो
फिर तुम भी आहें भरोगे
देखो इसे ना शरारत कहो
दिल की ज़रूरत कहो
ओ देखो इसे ना शरारत कहो
आ जाओ बाहों में छाने दो ये बेखुदी
नज़रों ने तेरी ...

जब से मिले तुम ऐसे खिले हम
फूलों की नींदें उड़ी हैं
रिश्ता ये कैसा साँसों से साँसे
धड़कन से धड़कन जुड़ी हैं
कभी मिल के न होंगे जुदा
वादा ये वादा रहा
कभी मिल के न होंगे जुदा
जीना है मरना है मुझे राहों में प्यार की
हाय नज़रों ने तेरी ...

मेरा दिल क्यूँ चुरा ले गए
दीवाने क्या जाने तू दीवानगी मेरी