-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
nazaron se chhup gayaa hai taqadeer kaa saveraa
Title:nazaron se chhup gayaa hai taqadeer kaa saveraa Movie:Daaku Ki Ladki Singer:Lata Mangeshkar, Hemant Kumar Music:Hemant Kumar Lyricist:Kaif Irfani
ल : नज़रों से छुप गया है तक़दीर का सवेरा -२
गिरता है जो भी आँसू लेता है नाम तेरा
हे : हम रह गये तड़प कर मुँह ज़िन्दगी ने फेरा
गिरता है जो भी आँसू लेता है नाम तेरा
नज़रों से छुप गया है तक़दीर का सवेरा
ल : दुनिया में हम ये कैसी तक़दीर ले के आये
टुकड़े दिल-ओ-जिगर के अश्क़ों में मुस्कुराये
हे : हँसती है मुझपे क़िसमत रोता है प्यार मेरा
ल : गिरता है जो भी आँसू लेता है नाम तेरा
हे : नज़रों से छुप गया है तक़दीर का सवेरा