-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
neend aatee hai naa is dil ko kyaa karoon ai yaar
Title:neend aatee hai naa is dil ko kyaa karoon ai yaar Movie:Kuchh Dil Ne Kahaa Singer:Chorus, Udit Narayan Music:Lalit Sen Lyricist:Bipin Chandra Chaugule
नींद आती है ना इस दिल को करार आता है
क्या करूँ ऐ यार मुझको तुझपे प्यार आता है
नींद आती है ना ...
तू नहीं आएगी जब पैग़ाम ये आता है
छोड़ के मुझको ये दिल मेरा चला जाता है
तेरी गलियों में तेरा वो नाम पुकार आता है
क्या करूँ ऐ यार ...
खूब हँसती है मचलती है बहुत खिलती है
एक बस मेरे सिवा सब लोगों से मिलती है
मेरे हिस्से में तेरा बस इंतज़ार आता है
क्या करूँ ऐ यार ...