-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:neend churaa ke raaton men Movie:Shareef Badmaash Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi
(आशा: नींद चुराके रातों में
तुमने बातों बातों में
देखो बात बदल दी है
किशोर: हम फिर बात बदल देंगे, आज नहीं दिल कल देंगे भाई
ऐसी भी क्या जल्दी है, अर्रे, ऐसी भी क्या जल्दी है - २ ) - २
आशा: (रात बीती सारी, ज़ालिमा में हारी
तुम क्या जानो, अंग अंग मेरा फूँक गई चिंगारी रे ) - २
आग लगा बरसातों में, तुमने बातों बातों में
देखो बात बदल दी है
किशोर: हम फिर बात बदल देंगे, आज नहीं दिल कल देंगे भाई
ऐसी भी क्या जल्दी है, अर्रे, ऐसी भी क्या जल्दी है
अर्रे, ऐसी भी क्या जल्दी है
आशा: आ..., (दूर बहुत रह बैठी - २
तुमको जो कहना था मुझे, मैं तुमसे कह बैठी रे ) - २
हाथ पकड़के हाथों में, तुमने बातों बातों में
देखो बात बदल दी है
किशोर: हम फिर बात बदल देंगे, आज नहीं दिल कल देंगे भाई
ऐसी भी क्या जल्दी है, अर्रे, ऐसी भी क्या जल्दी है
अर्रे, ऐसी भी क्या जल्दी है
आशा: अर्रे, अर्रे, नींद चुराके रातों में, तुमने बातों बातों में
देखो बात बदल दी है
किशोर: हम फिर बात बदल देंगे, आज नहीं दिल कल देंगे भाई
ऐसी भी क्या जल्दी है, अर्रे, ऐसी भी क्या जल्दी है
अर्रे, ऐसी भी क्या जल्दी है