neend udaae chain churaae meraa

Title:neend udaae chain churaae meraa Movie:Do Hazaar Ek/ 2001 Singer:unknown Music:Anand Raj Anand Lyricist:Dev Kohli, Manoj Darpan

English Text
देवलिपि


नींद उड़ाए चैन चुराए मेरा कितना मुझे सताए
नज़र मिला के एक लड़का मेरे दिल में उतरा जाए
दिल कुछ कुछ बोले क्या बोले ये तो ना जानूं मैं
लेकिन ये सच है ख्वाबों में भी मुझको सताए
नींद उड़ाए चैन चुराए ...

धीरे धीरे हौले हौले डोलता है दिल
मैं तो चुप हूँ लेकिन कुछ कुछ बोलता है दिल
ऐसा लगता है मेरे प्यार की वो ही मंज़िल है
मन ये कहता है उसपे आ गया मेरा दिल है
दिल में है हलचल दिल नहीं लगे अकेले
तड़पाएं हर पल यादों के मेले
जी करता है बनूं मैं रानी वो राजा बन जाए
नींद उड़ाए चैन चुराए ...

यूं दीवानी हो जाऊंगी सोचा ना था कभी
सपनों में तेरे खो जाऊंगी सोचा ना था कभी
चेहरे से पढ़ लो तुम मेरे दिल की बात दिलबर बनके
छाने लगा है रंग प्यार का मुझ पर हल्के हल्के
इकरार हो गया तुझे प्यार हो गया
दिल बस में नहीं क्या लाचार हो गया
इक ही झलक दिखा के आँखों से ओझल हो जाए
नींद उड़ाए चैन चुराए ...