nigaah-e-mehar hamase sitam bhee tumhaare

Title:nigaah-e-mehar hamase sitam bhee tumhaare Movie:Mukti Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:Malay Chakravati Lyricist:Arzoo Lucknowi

English Text
देवलिपि


निगाह-ए-मेहर हमसे आज बे-तक़सीर फिरती हैं
किसी की कुछ नहीं चलती जब तक़दीर फिरती है

सितम भी तुम्हारे करम भी तुम्हारे
पुकारें सितमक़श तो किसको पुकारें

ज़बाँ पर ख़ामोशी नज़र से इशारे
जो यूँ चोट खाए वो किसको पुकारे
सितम भी तुम्हारे ...

ज़माने की करवट बदल देगा साहिल
चला-चल चला-चल किनारे-किनारे
सितम भी तुम्हारे ...

नज़र उसने बदली जो दिल को लुभा कर
पुकार उठी क़िस्मत बुरी हार हारे
सितम भी तुम्हारे ...