-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
nigaahen ho gaeen pur-nam zaraa aawaaz de denaa
Title:nigaahen ho gaeen pur-nam zaraa aawaaz de denaa Movie:Lutera (Pakistani-Film) Singer:Naseem Begum Music:Saif Chughtai Lyricist:unknown
निगाहें हो गईं पुर-नम ज़रा आवाज़ दे देना
निगाहें हो गईं पुर-नम
ग़मों में घिर गये हैं हम ज़रा आवाज़ दे देना
निगाहें हो गईं पुर-नम
आ
कहाँ हो तुम बड़ी वीरान हैं उम्मीद की राहें -२
चले आओ मेरी आँखें तुम्हें बस देखना चाहें
मेरे अरमाँ मेरे हमदम ज़रा आवाज़ दे देना
निगाहें हो गईं पुर-नम
बड़े मजबूर हैं तक़दीर पर कब ज़ोर चलता है -२
दिये पर वो ऐ से जलते हैं जिगर सीने में जलता है
मेरा घुटने लगा है दम ज़रा आवाज़ दे देना
निगाहें हो गईं पुर-नम
ग़मों में घिर गये हैं हम ज़रा आवाज़ दे देना
निगाहें हो गईं पुर-नम