nigaahen milaa kar badal jaane vaale

Title:nigaahen milaa kar badal jaane vaale Movie:Mahboob (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Rashid Atre Lyricist:Qateel Shifai

English Text
देवलिपि


निगाहें मिला कर बदल जाने वाले
मुझे तुझ से कोई शिकायत नही है
ये दुनिया बड़ी संगदिल है यहां पर
किसी को किसी से मुहब्बत नही है

जफ़ाओं से तूने मेरे दिल को तोडा
मुझे तूने ज़ालिम कहीं का न छोडा
हुआ मुझ को मालूम सब कुछ लुटा कर
वफ़ा की यहां कोई कीमत नही है

न पहले से दिन है न पहली सी रातें
भुला दी वो तूने मुहब्बत की बातें
सुनाये थे तूने जो झूठे फ़साने
जरा सी भी उन में हकीक़त नही है

करूं मैं जो फ़रीयाद अपनी ज़ुबाँ से
गीरें टूट कर बिजलीयाँ आसमाँ से
मैं अश्क़ों में सारे जहाँ को बहा दूँ
मगर मुझ को रोने की आदत नही है