nigaahon se shart-e-vafaa leejiegaa

Title:nigaahon se shart-e-vafaa leejiegaa Movie:Subaha Sham Singer:unknown Music:Subal Dasgupta Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


निगाहों से शर्त-ए-वफ़ा लीजिएगा
इशारों से दिल में बुला लीजिएगा

मुहब्बत को उल्फ़त बना लीजिएगा
मेरी चाहतों को छुपा लीजिएगा

यह महफ़िल है रंगीं-मिज़ाजों की बस्ती
यहाँ दामन-ए-दिल बचा लीजिएगा

शराब-ए-मुहब्बत से भर-भर के साग़र
लगी आग दिल की बुझा लीजिएगा

जवानी की मस्ती भरी शोख़ियों में
मेरी हसरतें भी छुपा लीजिएगा

मेरी जान है और मुहब्बत की दुनिया
बता दीजिए आप क्या लीजिएगा