niraas men aas prabhu meraa - - jagmohan

Title:niraas men aas prabhu meraa - - jagmohan Movie:Non Film Singer:Jagmohan Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


निरास में आस प्रभु मेरा
दुःख के दिन से क्यों डर जाऊँ
हँसते हँसते क्यों न बिताऊँ
कब तक मेरी दुनिया को
बरबाद करेगा अंधेरा
निरास में आस प्रभु मेरा ...

कभी तो आँसू हँसी बनेंगे
कभी तो अपने दिन भी फिरेंगे
कभी तो मेरी दर्द भरी
रातों का होगा सवेरा
निरास में आस प्रभु मेरा ...

ये वोह आस है जो नहीं टूटे
इस का सहारा कभी न छूटे
डूबनेवालों का भी इस ने
पार किया है बेड़ा
निरास में आस प्रभु मेरा ...