-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
nishaan bhee koee na chhodaa ki dil ko samajhaaen - - mehdi hasan
Title:nishaan bhee koee na chhodaa ki dil ko samajhaaen - - mehdi hasan Movie:non-Film Singer:Mehdi Hasan Music:unknown Lyricist:unknown
निशाँ भी कोई न छोड़ा कि दिल को समझाएं
तेरी तलाश में जाएं तो हम कहाँ जाएं
ओ जाने वाले ये दिल तुझसे बदगुमाँ भी नहीं
लगी है आग नशेमन में और धुवाँ भी नहीं
यही नसीब में लिक्खा था घुट के मर जाएं
सुनाए हाल किसे जब वो राज़दाँ न मिला
ख़ुशी मिली तो बहारों का वो समाँ न मिला
यही थी एक तमन्ना के तुझ को अपनाएं
उजड़ गई हैं तमन्नाएं तेरे जाने से
गिला ख़ुदा से करें या करें ज़माने से
ग़म-ए-जुदाई बता आज किससे टकराएं