o beqaraar dil

Title:o beqaraar dil Movie:Kohra Singer:Lata Mangeshkar Music:Hemant Kumar Lyricist:Kaifi Azmi

English Text
देवलिपि


अहा हा हा ...
अहा हा हा

ओ बेक़रार दिल
हो चुका है मुझको आँसूओं से प्यार
मुझे तू ख़ुशी न देन
नई ज़िंदगी न दे

मिली चमन को बहार
हँसी फूल को मिली
गीत कोयल को मिले
और मैं ने पाई ख़ामोशी
मुझे बाँसुरी न दे कोई रागिनी न दे
ओ बेक़रार दिल ...

काली घटा घिर के घटा छाये
और प्यासी कली ग़म की जली तरस तरस जाये

रहे सदा जो मेरा
वही मेरी ज़िंदगी
है रोज़ अंधेरा
और चार दिन की चाँदनी
मुझे चाँदनी न दे मुझे रौशनी न दे
ओ बेक़रार दिल ...