-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
o bewafaa o bewafaa mainne tujhase pyaar kyoon kiyaa
Title:o bewafaa o bewafaa mainne tujhase pyaar kyoon kiyaa Movie:Koel (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Khurshid Anwar Lyricist:Tanvir Naqvi
ओ बेवफ़ा ओ बेवफ़ा
मैंने तुझसे प्यार क्यूँ किया ओ बेवफ़ा-२
तेरा ऐतबार क्यूँ किया क्यूँ किया
मैंने तुझसे प्यार क्यूँ किया ओ बेवफ़ा
{दिल पे लाख ग़म सहे पर कभी ना आह की
मैंने तेरे प्यार में ज़िंदगी तबाह की}-२
फिर भी तू मेरा ना हो सका ओ बेवफ़ा ओ बेवफ़ा
मैंने तुझसे प्यार क्यूँ किया ओ बेवफ़ा
तेरा ऐतबार क्यूँ किया क्यूँ किया
मैंने तुझसे प्यार क्यूँ किया ओ बेवफ़ा
{मैंने अपनी हर खुशी तेरे ग़म पे वार दी
तेरे इन्तज़ार में ज़िंदगी गुज़ार दी}-२
तू भी मुझको दे गया दग़ा ओ बेवफ़ा ओ बेवफ़ा