o chhupane vaale ab teree o dilavaale ham teree galee

Title:o chhupane vaale ab teree o dilavaale ham teree galee Movie:Kaala Paani Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:S D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


ओ छुपने वाले अब तेरी चिलमन की ख़ैर हो
दिलवाले आ गए तेरे दामन की ख़ैर हो

ओ दिलवाले हम तेरी गली तक आ पहुँचे -२

एक आवारा बने हुए टूटा तारा बने हुए -२
नहीं जिनके ठिकाने जो हैं सबसे बेगाने
वही तेरे दीवाने हाँ वही
ओ दिलवाले हम ...

शहरों-शहरों फिरते हुए पहुँचे उठते-गिरते हुए
लेके शाम-ओ-सहर तेरा दर्द-ए-जिगर
लिए फिरते थे दर-ब-दर हाँ वही
ओ दिलवाले हम ...

साथी को साथ लिए हाथों में हाथ लिए
राहों में गुल खिलाते झूमते गुनगुनाते
तेरी नज़रों के दीवाने हाँ वही
ओ दिलवाले हम ...

तेरे दर तक आ ही गए आख़िर तुझको पा ही गए
जिनके घायल हैं दिल जिनका तू है क़ातिल
जिनसे बचना है मुश्किल हाँ वही
ओ दिलवाले हम ...