-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
o jaanevaale re thahro zaraa ruk jaao laut aao
Title:o jaanevaale re thahro zaraa ruk jaao laut aao Movie:Intezar (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Khurshid Anwar Lyricist:Qateel Shifai
{ओ जानेवाले रे ठह्रो ज़रा रुक जाओ लौट आओ}-२
इक बात मेरी सुन जाना सुन जाना
मैं तुमको सदाएँ देती हूँ
मेरा बचपन तुमने भुलाया बहुत तड़पाया
मैं फिर भी दुआएँ देती हूँ
भूल जानेवाले रे और मुझे ना तड़पाओ लौत आओ
ओ जानेवाले रे ठह्रो ज़रा रुक जाओ लौट आओ
मैंने प्यार किया दुख पाया दुख पाया
तुम हाल ना मेरा जान सके
मैं तो दर्द की धुन में खोई छमा छम रोई
पर तुम ना मुझे पह्चान सके
तरसानेवाले रे आओ गले लग जाओ लौत आओ
ओ जानेवाले रे ठह्रो ज़रा रुक जाओ लौट आओ