-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:o kanhayyaa aaj aanaa kvaab men Movie:Kanhaiyya Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
ल : ओ कन्हैया ओ कन्हैया आज आना ख़्वाब में
अपनी राधा को गले से तू लगाना ख़्वाब में
को : ओ कन्हैया ...
ल : नैन हमारे तेरा मंदिर और ये दिल आरती
को : और ये दिल आरती
ल : ले गई है दिल हमारा तेरी सूरत साँवरी
को : तेरी सूरत साँवरी
ल : कह रही है गुनगुनाकर मन की कोयल बावरी
को : मन की कोयल बावरी
ल : ओ कन्हैया ...
ल : जब सुहानी शाम आए याद आए शाम की
को : याद आए शाम की
ल : जप रही हूँ प्रेम माला मैं तुम्हारे नाम की
को : मैं तुम्हारे नाम की
ल : तुम नहीं मेरी व्याकुल ज़िन्दगी किस काम की
को : ओ कन्हैया ...
ल : आज पलकों के झरोखों मैं बुला लूँगी तुझे
को : मैं बुला लूँगी तुझे
ल : दिल के सिंहासन पे मोहन मैं बिठा लूँगी तुझे
को : मैं बिठा लूँगी तुझे
ल : दोनों आँखें मींच लूँगी और छुपा लूँगी तुझे
ल : ओ कन्हैया ...