o maahee ve main pyaar churaane aayaa hoon

Title:o maahee ve main pyaar churaane aayaa hoon Movie:Kya Yehi Pyaar Hai Singer:Chorus, Sonu Nigam Music:Sajid Wajid Lyricist:Jaliis Rashid

English Text
देवलिपि


ओ माही वे तू मैनूं प्यार दे
तू दिल नूं हार दे
तू दिल नूं हार दे हार दे बेलिया
हो हो

मैं प्यार चुराने आया हूँ दिलदार चुराने आया हूँ
शोख हसीना के लब से इन्कार चुराने आया हूँ
मैं प्यार चुराने ...

तूने मेरी रातें लूटीं
तूने मेरी नींदें लूटीं
मुझ से मुझी को तूने लूटा
मुझ से मेरी साँसें लूटी
सपनों में बसा लूंगा तुझ को
धड़कन में समा लूंगा तुझ को
मैं तुझ से चुरा लूंगा तुझ को
तुझ को तेरी दुनिया ऐ यार चुराने आया हूँ
मैं प्यार चुराने ...

ओ तिरछी नज़र से जब तू देखे
दिल पे क़यामत आ जाए
इक तेरी सूरत दिल में है
इक प्यारी सी मूरत दिल में है
इक यार की उल्फ़त दिल में है.
आज मैं तेरी धड़कन का हर तार चुराने आया हूँ
मैं प्यार चुराने ...