o maanjhee re jaae kahaan

Title:o maanjhee re jaae kahaan Movie:Bandhe Haath Singer:Asha Bhonsle Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


((ओ माँझी) -४ रे जाए कहाँ) -२
कहाँ
नैनों में मेरे घटा घनघोर
साँसों में उठे पवन का शोर
आने वाला है रे कोई तूफ़ाँ
ओ माँझी ...

प्यार ओ माँझी तेरा झूठा है
मीत बनके तूने लूटा है
भरी दुनिया में अकेली हूँ
जान घायल दिल टूटा है
सूझे नहीं आर पार
लाया कहाँ तेरा प्यार
ओ माँझी ...

तू मेरा है मैंने सोचा था
यही सपना था निगाहों में
तू खिवैया होगा रे जीवन का
पार उतरूँगी तेरी बाहों में
एक तू ही था मेरा
और तू भी चल दिया
ओ माँझी ...