-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:o mere daddy ye kab huaa thaa Movie:Hum Tum Pe Marte Hain Singer:Hariharan, Udit Narayan Music:Uttam Singh Lyricist:Anand Bakshi
ओ मेरे daddyये कब हुआ था कैसे हुआ था भला होय
mummyको तुमने कैसे पटाया ये तो बता दो ज़रा
ओ तुमको बता दूँ बात ये कैसे दिल का है ये मामला होय
ओ मेरे daddy...
कुछ तो कहो दिल का हाल
पूछो न ऐसे सवाल
कोई इशारा करो
चुप से गुज़ारा करो
कैसे हुई थी मुलाकात
हूं मुलाकात उस दिन हुई थी बरसात
अरे बातों में तेरी मैं आ गया क्या
चालाक है तू बड़ा होय
ओ मेरे daddy...
हम भी कभी थे जवां
छेड़ो तो वो दास्तां
तुमसे ये सब क्यूं कहूं
क्या मैं कोई गैर हूँ
पहली नज़र का था प्यार
daddy please pleaseथोड़ा करो इंतज़ार
कागज़ पे लिख लूं मैं ये फ़साना
मेरे भी काम आएगा होय
कैसे हुआ था मिलन
अरे मत पूछ भाई करने पड़े सौ जतन
पहली पुरानी कोई बात
हां हां pictureगए थे हम साथ
क्या था उस pictureका नाम
नाम था जोरू का गुलाम
अरे तेरी mummyमेरी जोरू बनी
मैं बन गया उसका गुलाम होय
ओ मेरे बिटुआ ये कब हुआ था कैसे हुआ था भला होय
मेरी बहू को कैसे पटाया ये तो बता दो ज़रा
ओ मेरे daddyकैसे बता दूँ दिल का है ये मामला हाय