-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
o meree jaan, o meree jaan, ab naheen rahanaa tere binaa
Title:o meree jaan, o meree jaan, ab naheen rahanaa tere binaa Movie:Manzil Manzil Singer:Asha Bhonsle, Shailendra Singh Music:R D Burman Lyricist:Gulshan Bawra
आशा:
ओ मेरी जान, ओ मेरी जान
अब नहीं रहना तेरे बिना
हारी मैं तुझसे, मुँह फेर के
आँखें खुली पर, ज़रा देर से
कोई मेरा, तुझसा कहाँ
अब नहीं रहना तेरे बिना
तू है तो ठोकर, खा लुँगी मैं
कांटों में जीवन, बिता लूँगी मैं
ले चल मुझे, चाहे जहाँ
अब नहीं रहना तेरे बिना
शैलेन्द्र:
जिस दिन से देखा, यारा तुझे
मंज़िल मंज़िल पुकारा तुझे
तेरे सिवा, जाना कहाँ
अब नहीं रहना तेरे बिना