o meree jaan mainne kahaa

Title:o meree jaan mainne kahaa Movie:The Train Singer:R D Burman, Asha Bhonsle Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


आर डी:
(ओ मेरी जाँ मैंने कहा
ओ मेरी जाँ तूने सुना)-२
दिल ने दिल से क्या कहा

आशा:
(ओ मेरी जाँ मैंने कहा
ओ मेरी जाँ तूने सुना)-२
दिल ने दिल से क्या कहा

बातों बातों में करती हूँ मैं कमाल
बस जाती हूँ मैं दिल में बन के ख़याल
आँखों आँखों में देती हूँ मैं जवाब
आँखों आँखों में करती हूँ मैं सवाल

आर डी:
ओ मेरी जाँ मैंने कहा
ओ मेरी जाँ तूने सुना
आशा:
ओ मेरी जाँ मैंने कहा
ओ मेरी जाँ तूने सुना
दिल ने दिल से क्या कहा

आशा:
मैं भी थोड़ी सी रहती हूँ बेक़रार
तू भी थोड़ा सा लगता है बेक़रार
तेरी मेरी तो हालत है एक सी
क्यों ना आपस में हम दोनों कर लें प्यार

आर डी:
ओ मेरी जाँ मैंने कहा
ओ मेरी जाँ तूने सुना
आशा:
ओ मेरी जाँ मैंने कहा
ओ मेरी जाँ तूने सुना
दिल ने दिल से क्या कहा

आशा:
दिलकश बातें हसीं महफ़िल दिल जवाँ
ऐसी रातें जवानी में फिर कहाँ
मेरे होंठों पे अफ़साना प्यार का
तेरे लब पे मोहब्बत की दास्ताँ

आर डी:
(ओ मेरी जाँ मैंने कहा
ओ मेरी जाँ तूने सुना)-२
अरे दिल ने दिल से क्या कहा
आशा:
ओ मेरी जाँ तूने कहा
ओ मेरी जाँ मैंने सुना