o meree jaan mujhape too jaadoo saa kar gaee

Title:o meree jaan mujhape too jaadoo saa kar gaee Movie:Raam Tere Kitne Naam Singer:Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri, Gulshan Bawra

English Text
देवलिपि


ओ मेरी जाँ मुझपे तू जादू सा कर गई
सरगम तू प्यार की मस्ती बहार की -२
सबसे हसीन है तू
मेरी जाँ मुझपे तू जादू सा कर गई
सरगम तू प्यार की मस्ती बहार की
सबसे हसीन है तू
मेरी जाँ मुझपे तू जादू सा कर गई

अरे ( झूम के तेरी ज़ुल्फ़ों से खेलूँ
दिल में ये आये तुझे बाँहों में ले लूँ ) -२
मेरी जाँ तू है खिलती हुई कली

सरगम तू प्यार की मस्ती बहार की
सबसे हसीन है तू
मेरी जाँ मुझपे तू जादू सा कर गई
हाँ

( हो गई तू जबसे मेहरबाँ
दिल में उठे मेरे प्यार का तूफ़ाँ ) -२
मेरी जाँ तू ही है मेरी ज़िंदगी

सरगम तू प्यार की मस्ती बहार की
सबसे हसीन है तू
मेरी जाँ मुझपे तू जादू सा कर गई

सरगम तू प्यार की मस्ती बहार की -२