-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
o piyaa huaa kyaa kasoor mujhase
Title:o piyaa huaa kyaa kasoor mujhase Movie:Geet Singer:Reshma Music:Bappi Lahiri Lyricist:Indeevar
ओ पिया ओ पिया ओ पिया
हुआ क्या कसूर मुझसे रहते हो दूर मुझसे
खुद ही न चाहा तुमने मेरे पास आना
फ़ुर्सत ना मिलने का किया है बहाना
हुआ क्या कसूर ...
मेरे लिए मर मिटने को तैयार रहते थे
मुझसे पल पल प्यार का तुम इकरार करते थे
तोड़ क्यों दिया दिखा के सपना सुहाना
फ़ुर्सत ना मिलने का ...