o rabbaa mujhe pyaar ho gayaa milee jabase nazar

Title:o rabbaa mujhe pyaar ho gayaa milee jabase nazar Movie:Paapaa The Great Singer:Udit Narayan, Anuradha Paudwal Music:Nikhil Vinay Lyricist:Faiz Anwar

English Text
देवलिपि


ओ रब्बा मुझे प्यार हो गया
मिली जब से नज़र हुआ ऐसा असर दिल ना जाने कहाँ खो गया
देखते देखते आँखों ही आँखों में मेरा दिल ले गया वो गया
ओ रब्बा मुझे ...

खुश्बू हो या कोई जादू कैसे कहूं क्या हो तुम
मिलते ही आँखों से आंखें हो गए होश गुम
ओ जान-ए-जानां हो के दीवाना चूमे है दिल आसमां
खुश हूँ अकेली पर ये लगे क्या मुझे ये सारा जहां
ओ रब्बा मुझे ...

बातों से तेरी साँसों पे मेरी छाने लगी बेखुदी
हो जबसे छुई हैं रेशम सी बाहें ख्वाबों में हलचल मची
रात दिन अब ये दिल बोले पिया पिया
तेरे बिन अब कहीं लागे नहीं जिया
हो लहराता आंचल करता है पागल
दिल में है बस तू ही तू
तेरे ख्यालों में उलझा रहे दिल है बस यही आरज़ू
ओ रब्बा मुझे ...