-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
o o ye dil le kar nazaraanaa aa gayaa teraa deevaanaa
Title:o o ye dil le kar nazaraanaa aa gayaa teraa deevaanaa Movie:Ek Bar Muskuraa Do Singer:Asha Bhonsle, Mukesh Music:O P Nayyar Lyricist:S H Bihari
मु : ओ ओ ये दिल ले कर नज़राना आ गया तेरा दीवाना
दिलबर जानी न देना दिल तोड़ तोड़ तोड़
आ : ये प्यार है गहरा सागर है डूब के तुझको जाना
दिलबर जानी जा जा रे पल्ला छोड़ छोड़ छोड़
ओ ओ नस-नस में है बिजली कहीं जल ना जाना
को : कहीं जल ना जाना जल ना जाना
आ : सोच समझकर हमसे ज़रा दिल टकराना
को : ज़रा दिल टकराना दिल टकराना
आ : राह प्यार की बड़ी कठिन है कहाँ चला मर जाने
ओ दिलबर जानी जा जा रे ...
मु : टूट पड़े यह बिजली तो क़िस्मत चमके
को : अरे क़िस्मत चमके क़िस्मत चमके
मु : आग में तप कर सोना और भी दमके
को : अरे और भी दमके और भी दमके
मु : हार-जीत की बात प्यार में चली किसे समझाने
ओ दिलबर जानी न देना ...