oy naukaree sarakaaree tumase shaadee kar ke bhee haay

Title:oy naukaree sarakaaree tumase shaadee kar ke bhee haay Movie:Jurrat Singer:Alka Yagnik Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


ओय नौकरी सरकारी कर लाख जतन मैं हारी
तुमसे शादी कर के भी हाय मैं तो रही कुंवारी

अरे सुबह सवेरे काम पे जाए
देर से वापस शाम को आए
सारा दिन मुझको तड़पाए
जल गई घूंघट में ही हाय मैं तो लाज की मारी
तुमसे शादी कर के ...

तुझको सारे शहर का ग़म है
भूल गया तू मेरा बलम है
काम ज़्यादा फ़ुर्सत कम है
जाने कब आएगी हाय मेरे प्यार की बारी
तुमसे शादी कर के ...

इस दुनिया से दूर निकल के
प्यार की ठंडी आग में जल के
आजा अपना नाम बदल लें
मैं बुलबुल बन जाऊं तू बन जा आज शिकारी
तुमसे शादी कर के ...