-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:paagal mujhe banaa gayaa hai seetee bajaa ke Movie:Anaadi No. 1 Singer:Kavita Krishnamurthy, Abhijeet Music:Dilip Sen-Sameer Sen Lyricist:Dev Kohli
पागल मुझे बना गया है सीटी बजा के
चक्कर कोई चला गया है सीटी बजा के
सोई थी मैं जगा गया है सीटी बजा के
नींदें मेरी उड़ा गया है सीटी बजा के
पागल मुझे बना गई है सीटी बजा के
चक्कर कोई चला गई है सीटी बजा के
सोया था मैं जगा गई है सीटी बजा के
नींदें मेरी उड़ा गई है सीटी बजा के
पागल मुझे बना ...
मस्ती से भरी तू मस्त बड़ी
तेरी ज़ुल्फ़ खुली खुश्बू सी उड़ी
जब आँख लड़ी इक जंग छिड़ी
तू ज़िद पे अड़ी ज़िद्दी है बड़ी
मैं उड़ती पवन सावन की झड़ी
मोती की लड़ी हीरे से जड़ी
जब रात हुई फिर बात बढ़ी
मेरे दिल पे पड़ी जादू की छड़ी
जादू कोई चला गई है सीटी बजा के
मेरे होश तू उड़ा गई है सीटी बजा के
पागल मुझे बना ...
दिलबर है मेरा चितचोर बड़ा
मेरे पीछेए पड़ा दिल लेके उढ़ा
दिखने में बड़ा है तू चिकना घड़ा
मैं हार गई अँखियों को लड़ा
मैं लिखा पढ़ा मुझको ना पढ़ा
नखरे ना दिखा गुस्सा ना चढ़ा
तेरे रस्ते में हूँ मैं कबसे खड़ा
बाहों में तू आ चल हाथ बढ़ा
हो हथकड़ियां तू लगा गया है सीटी बजा के
मेरा यार मुझपे छा गया है सीटी बजा के
पागल मुझे बना ...