-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:paagal mujhe kar diyaa kyaa jaanam samajhaa karo Movie:Jaanam Samjhaa Karo Singer:Hema Sardesai, Anu Malik Music:Anu Malik Lyricist:Majrooh Sultanpuri
who is she who is that guy
with lovely eyes. she has got some smile
what is her name I wanna know
she makes my heart go boom boom boom
पागल मुझे कर दिया क्या
जानम समझा करो जानम समझा करो
कहने के लिए हैं कितने यहां
लेकिन इनमें ये बात कहां
कैसी बातें अजी कैसे हसीं
ज़रा खुलके बता मैं समझी नहीं
पागल मुझे कर ...
जान-ए-जां देखो तो इधर
क्या तुमको आता है नज़र
सच कहना तुम्हें अपनी कसम
लगता हूं क्या मैं झूठा सनम
कहती है ये दिल की पुकार
सुनती हूं मैं रोज़ ही यार
जाने भी दे क्यूं बनती है
मुझको ग़ैरों में क्यूं गिनती है
पहले पल दूजा सा लगे
दूजे पल में अपना लगे
आए यहां तक तो यार क्या
जानम समझा करो ...
तुम मुझको अच्छे भी लगे
बातों के सच्चे भी लगे
फिर भी दिल तो डरता है
धकधक धकधक करता है
डर क्या जब है साथ मेरा
हाथों में है हाथ मेरा
डर है तुम वादा तोड़ न दो
रस्ते में मुझे छोड़ न दो
मर भी जाएं तो क्या ग़म है
ना बिछड़ेंगे दिलवाले
है शहनाई का इन्तज़ार मतलब
जानम समझा करो ...