-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
paanee paanee re khaare paanee re
Title:paanee paanee re khaare paanee re Movie:Maachis Singer:Lata Mangeshkar Music:Vishal Lyricist:Gulzar
( पानी पानी रे खारे पानी रे -२
नैनों में भर जा
नींदें खाली कर जा ) -२
पानी-पानी इन पहाड़ों की ढलानों से उतर जाना
धुआँ-धुआँ कुछ वादियाँ भी आयेंगी गुज़र जाना
एक गाँव आयेगा मेरा घर आयेगा
जा मेरे घर जा
नींदें खाली कर जा
ये रुदाली जैसी रातें जगरातों में बिता देना
मेरी आँखों में जो बोले मीठे पाखी तो उड़ा लेना
बर्फ़ों में लगे मौसम पिघले
मौसम हरे कर जा
नींदें खाली कर जा
पानी पानी रे खारे पानी रे -२
नैनों में भर जा
नींदें खाली कर जा