paanv chhoo lene do phoolon ko inaayat hogee

Title:paanv chhoo lene do phoolon ko inaayat hogee Movie:Taj Mahal Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Roshan Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


पाँव छू लेने दो फूलों को इनायत होगी, इनायत होगी
वरना हमको नहीं, इनको भी शिकायत होगी
शिकायत होगी

आप जो फूल बिछाएं उन्हें हम ठुकराएं - २
हमको डर है
हमको डर है के ये तौहीन-ए-मुहब्बत होगी, मुहब्बत होगी
पाँव छू लेने दो ...

दिल की बेचैन उमंगों पे करम फ़रमाओ - २
इतना रुक रुक
इतना रुक रुक के चलोगे तो क़यामत होगी, क़यामत होगी
पाँव छू लेने दो ...

शर्म रोके है इधर, शौक उधर खींचे है - २
क्या खबर थी
क्या खबर थी तभी इस दिल की ये हालत होगी
ये हालत होगी
पाँव छू लेने दो ...

शर्म गैरों से हुआ करती है अपनों से नहीं - २
शर्म हम से
शर्म हम से भी करोगे तो मुसीबत होगी, मुसीबत होगी
पाँव छू लेने दो ...