-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
paapaa kahate hain badaa naam karegaa
Title:paapaa kahate hain badaa naam karegaa Movie:Qayamat Se Qayamat Tak Singer:Udit Narayan Music:Anand, Milind Lyricist:Majrooh Sultanpuri
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा
बेटा हमारा ऐसा काम करेगा
मगर ये तो, कोई ना जाने
के मेरी मंज़िल, है कहाँ
बैठे हैं मिलके, सब यार अपने
सबके दिलों में, अरमां ये है
वो ज़िन्दगी में, कल क्या बनेगा
हर इक नजर का, सपना ये है
कोई engineerका काम करेगा
businessमें कोई अपना नाम करेगा, मगर ये तो ...
मेरा तो सपना, है एक चेहरा
देखे जो उसको, झूमे बहार
गालों में खिलती, कलियों का मौसम
आँखों में जादू, होठों में प्यार
बन्दा ये खूबसूरत काम करेगा
दिल की दुनिया में अपना नाम करेगा, मगर ये तो ...