-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:paapaa main paapaa ban gayaa Movie:Hum Aapke Dil Mein Rehte Hain Singer:Abhijeet, Shankar Mahadevan, Anuradha Sriram Music:Anu Malik Lyricist:Sameer
पापा पा पा पा पा पा पा पइपा
पा पा पा पा पा पा पइपा
पा पा प र प पा पा पा
पापा मैं पापा बन गया
देखो मैं पापा बन गया
सोचो मैं पापा बन गया
पापा मैं ...
सोनू मोनू की खातिर मैं उनका घोड़ा बन जाऊंगा
तारों से बहलाऊंगा बागों में टहलाऊंगा
मैं ऊंगली थाम के उसकी उसे चलना सिखलाऊंगा
अरे हे आएगा बड़ा मज़ा
पापा मैं ...
हे शाका माका नाका माका चिकी दा बूड़ा
शाका माका नाका माका पा पा पा पा पा
चुप गुप चुप
गोलू मोलू की खातिर ये मूंछे बढ़वाऊंगा
नन्हें मुन्ने हाथों से मूंछों को खिंचवाऊंगा
अरे ऐसे वो खींचेगा ये दादा फिर चीखेगा
अरे ये ये ये कोई पकड़ो इसे ज़रा बेटा मैं दादा बन गया
सोचो मैं दादा बन गया
पापा मैं ...
दा दा दा दा दा पा पा पा दा दा
आ ना चाँदी हमने मांगी ना चाहा हमने सोना
मांगा था हमने रब से ये चंदा सा खिलौना
इसने हमको मिलवाया अब दूर कभी न होना
अरे हे जो मांगा वो मिल गया
देखो ये पापा बन गया
सोचो ये पापा बन गया
पापा मैं ...