-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
paas baitho tabeeyat bahal jaayegee
Title:paas baitho tabeeyat bahal jaayegee Movie:Punar Milan Singer:Mohammad Rafi Music:C Arjun Lyricist:Indeevar
पास बैठो तबीयत बहल जायेगी
मौत भी आ गई हो तो टल जायेगी
धार काजल की तुम और तीखी करो
माँग होंठों की मीठी हँसी से भरो
ज़िंदगी झूमने पर मचल जायेगी
मौत भी आ गई हो तो टल जायेगी ...
हम ने माना कि छाई है काली घटा
गोरे गालों से गेसू हटा दो ज़रा
इस अँधेरे में इक शम्मा जल जायेगी
मौत भी आ गैइ हो तो टल जायेगी ...
ग़म ने छेड़ा हमें, तुम न छेड़ा करो
जो तुम्हारे हैं उन से न पर्दा करो
मुस्कुरा दो तमन्ना निकल जायेगी
मौत भी आ गई हो तो टल जायेगी
पास बैठो ...