paayal men geet hain chham chham ke - - iqbal bano

Title:paayal men geet hain chham chham ke - - iqbal bano Movie:unknown Singer:Iqbal Bano Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


( पायल में गीत हैं छम छम के
तू लाख चले री गोरी थम थम के ) -२
पायल में गीत हैं छम छम के

( तू पिया से मिल कर आई है
बस आज तेरी बे-पैराई है ) -२
देखेगी सपने बालम के
( तू लाख चले री गोरी थम थम के
पायल में गीत हैं छम छम के ) -२

मैं भी किया था प्यार कभी
आई थी यही झनकार कभी
अब गीत मैं गाती हूँ ग़म के
( तू लाख चले री गोरी थम थम के
पायल में गीत हैं छम छम के ) -२

( ये जीवन भर का रोग सखी
तोहे पगली कहेंगे लोग सखी ) -२
याद आयेंगे वादे बालम के
( तू लाख चले री गोरी थम थम के
पायल में गीत हैं छम छम के ) -२