-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:paayaliyaa ho ho ho teree paayaliyaa shor machaae Movie:Deewaanaa Singer:Kumar Sanu, Chorus, Alka Yagnik Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
पायलिया हो हो हो
जिंद माहिया जिंद माहिया जाना मैं जाना तेरे साथ वे
पायलिया हो हो हो
तेरी पायलिया शोर मचाए नींद उड़ाए
मुझको पास बुलाए रब्बा हो
पायलिया हो हो हो ...
आँखों में तेरे सपने होंठों पे तेरी बातें
ये दिन तो कट जाता है गुज़रती नहीं रातें
हाय कैसे मैं सुनाऊं जिया का तुझको हाल
कि याद नहीं मुझको महीना दिल साल
साँसों में बांधे साँसों का बंधन
तेरी पायल गोरी मेरे दिल की धड़कन
पायलिया गीत सुनाए ...
मेरी पायल पे लिखा है दीवाने तेरा नाम
बाहों में तेरी बीते अब मेरी सुबह-ओ-शाम
जी कहता है मैं पायल बन जाऊं
इन गोरे गोरे पैरों की रंगत चुराऊं
ऐसी बातों से मुझको डर लागे
नाज़ुक होते हैं चाहत के धागे
पायलिया हो हो हो ...