pahale kabhee na hamane kahaa ham aapake dil men rahate hain

Title:pahale kabhee na hamane kahaa ham aapake dil men rahate hain Movie:Hum Aapke Dil Mein Rehte Hain Singer:Kumar Sanu, Anuradha Paudwal Music:Anu Malik Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


पहले कभी न हमने कहा लो आज सनम ये कहते हैं
हम आपके दिल में रहते हैं
पहले कभी न ...

सच हो गई दुआ अपना मिलन हुआ
अब ना कभी रहना जुदा मिलके चलो वादा करो
छुप जाओ आँखों में बस जाओ साँसों में
धड़कन की है सदा
इक पल कभी जो दूर हुए दर्द हज़ारों सहते हैं
हम आपके दिल ...

दोनों जहां को भुला के बस तुमको करना है हासिल
कितनी मुहब्बत है तुमसे तुमको बताना है मुश्किल
क्या ज़िंदगी है हमारी ये है अमानत तुम्हारी
बस अब यही है तमन्ना साँसें तुम्हें दे दूं सारी
होंगे कभी हम ना जुदा रग़ रग़ में लहू बनके बहते हैं
हम आपके दिल ...