pahale pyaar kaa pahalaa gam

Title:pahale pyaar kaa pahalaa gam Movie:Papa Kehte Hain Singer:Kavita Krishnamurthy Music:Rajesh Roshan Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


पहले प्यार का पहला ग़म
पहली बार हैं आँखें नम
पहला है तन्हाई का ये मौसम
आ भी जाओ वरना रो देंगे हम

हमने थे देखे साथ जो मिलके सपने रूठ गए
सारे खिलौने कांच के निकले छन से टूट गए
अब हम हैं तन्हाई है एक उदासी छाई है
धड़कन भी है जैसे मद्धम मद्धम
आ भी जाओ वरना ...

तुम जो नहीं तो दुनिया हमको अच्छी नहीं लगती
तुम जो नहीं तो बात कोई हो सच्ची नहीं लगती
हमने दिल को समझाया सौ बातों से बहलाया
लेकिन दिल का दर्द नहीं होता कम
आ भी जाओ वरना ...