pahalee pahalee baar jab pyaar kisee se hotaa hai

Title:pahalee pahalee baar jab pyaar kisee se hotaa hai Movie:Jab Pyar Kisi Se Hota Hai Singer:Kumar Sanu, Lata Mangeshkar Music:Jatin, Lalit Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


पहली पहली बार जब प्यार किसी से होता है
होता है ये हाल जब प्यार किसी से होता है
ये दिल कहीं लगता नहीं तेरी तरह मेरी तरह पागल सभी हो जाते हैं
पहली पहली बार जब ...

दिल को करार नहीं आता रातों को नींद आती नहीं
जान चली जाती है लेकिन आके तेरी याद जाती नहीं
तौबा मेरे यार जब प्यार किसी से होता है
होता है ये हाल जब ...

प्यार में करूं मैं बेवफ़ाई ऐसा नहीं मैं हरजाई
लाखों हसीनों को देखा तू ही पसन्द मुझे आई
होता है कमाल जब प्यार किसी से होता है
होता है ये हाल जब ...