-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:pahalee nazar men daree thee thanks baaboo Movie:Road Singer:Sunidhi Chauhan, Mohit Chauhan Music:Sandesh Shandilya Lyricist:Makarand Deshpande
पहली नज़र में डरी थी
दूसरी में भी डर गई रे
सिसकी में जो साँस भरी थीइ
शक़ से मुझ को भर गई रे
दिखाई वो पिस्तौल किये थे जिस ने टुकड़े मेरे
मर मर के जिया था सदमों ने डाले थे घेरे
भर गई इस की आँखें सुन के
आँख मिचौली हो गई रे
Thanksबाबू बाबू Thanks
Thanksजो बोली Thanksतो बाबू को बेकाबू कर गई रे
आशिक़ था मैं पैसों का
असली नकली चेहरों का
खून भरे धब्बों का
भूतों के शहरों का
रंग के नरक का
उलटे सुलटे फ़ैसलों का
बाबू कहाँ है तू
वो वो वो ले जा रहा है मुझे
बाबू निकल जा न तू
छुड़ा न तू मेरे दिल का है फ़साना तू
Roadपे लिखना हमारे प्यार का अफ़साना रे
पहली नज़र में ...
दुश्मन था मैं अपनों का
दुश्मन था सपनों का
दुश्मन था सूरज का
दुश्मन था खुशियों का
ना दर नहीं ना घर नहीं
दुःख दर्द का राही था
बाबू कसम है तुझ को देख तू ही है मेरा मर्द
तू है जहाँ वो ही मेरा सारा जहाँ
इक जान हैं हम एक जान
कसम तुझे है roadकी कसम
roadसे ना हट जाना रे
पहली नज़र में ...