-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:paidal chal rahaa hoon akelaa hai mister khilaadee Movie:Mr. & Mrs. Khilaadi Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Anu Malik Lyricist:Dev Kohli
पैदल चल रहा हूँ गाड़ी चाहिए
जीवन के सफ़र में सवारी चाहिए
अकेला है misterखिलाड़ी missखिलाड़ी चाहिए
पैदल चल रहा हूँ ...
जवानी कटेगी अकेले में कैसे
न लड़की है कोई न pocketमें पैसे
मेरे घर के चक्कर लगाते हैं लड़के
मगर वो न आया जो है सबसे बढ़के
पहाड़ों की ठंडी बर्फ़ हो लड़की कोई उस तरह हो
लड़का मिले इक खिलाड़ी मगर पास हो उसके गाड़ी
मैं हूँ इक कुंवारा कुंवारी चाहिए
दिल को जीत ले जो वो जुआरी चाहिए
अकेला है misterखिलाड़ी ...
मिले कोई लड़की मुझे सफ़र में
मेरा दिल चुरा ले जो बस इक नज़र में
मिले ऐसा लड़का जो नींदें उड़ा ले
जो पलकों की छांव में मुझको बिठा ले
कहां मेरी जान-ए-जिगर है न जाने कहां है किधर है
ये कैसा गज़ब का शहर है अकेला हूँ लोगों का डर है
मैं हूँ इक कुंवारा कुंवारी चाहिए
दिल को जीत ले जो वो जुआरी चाहिए
अकेला है misterखिलाड़ी ...