-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:paigaam laayaa saawan daaman se bandh jaaye daaman Movie:Lakeer - Forbidden Lines Singer:Kavita Krishnamurthy, Shaan Music:A R Rahman Lyricist:Mehboob
शा : पैग़ाम लाया सावन
दामन से बँध जाये दामन
रिमझिम ख़ुशियों की बरसे हम पे बरखा
चंचल हवा ये बोली
सजनी फिर तेरी डोली
डोली फिर डोले जैसे डोले चँदा
जी करता है पंख लगा के उड़ जाऊँ मैं
नील गगन को बादल बन के छू जाऊँ मैं
जी करता है पंख लगा के उड़ जाऊँ मैं
क : बरखा पवन ये बूंदें
सबने उड़ा दी नींदें
जागी आँखों में मेरी जागा सपना
मनवा मेरा भी डोले
हौले हौले ये बोले
बेगानी दुनिया में है तू ही अपना
जी करता है पंख लगा के उड़ जाऊँ मैं
नील गगन के बादल तुझ में छुप जाऊँ मैं
जी करता है पंख लगा के उड़ जाऊँ मैं
बरखा पवन ये बूंदें
सबने उड़ा दी नींदें
जागी आँखों में मेरी जागा सपना
को : सी ले सी ले
शा : सागर किनारे किसी परबत के साये में
दिखता है एक आशियाँ
क : है जान जब तक मैं रहूँ तेरे दिल में ही
वही है मेरा आशियाँ
शा : मासूम हैं बातें ऐसी
फूलों पे हो शबनम जैसी
मैं खिल सा गया
महक उठा जग सारा
क : जी करता है पंख लगा के उड़ जाऊँ मैं
नील गगन के बादल तुझ में छुप जाऊँ मैं
शा : जी करता है पंख लगा के उड़ जाऊँ मैं
पैग़ाम लाया सावन
दामन से बँध जाये दामन
रिमझिम ख़ुशियों की बरसे हम पे बरखा
क : मनवा मेरा भी डोले
हौले हौले ये बोले
बेगानी दुनिया में है तू ही अपना
को : सी ले सी ले
क : शाख़ों पे झूला झूलें नई नवेली ये कलियाँ
तेरी बाँहों में झूलें हम
शा : चाहत का मौसम आया
तनहाई संग लाया
मदहोश हैं आज हम
क : मदहोशी अब ना टूटे
दामन ये तेरा ना छूटे
है संग तेरा रंग तेरा मेरा क्या
शा : जी करता है पंख लगा के उड़ जाऊँ मैं
नील गगन को बादल बन के छू जाऊँ मैं
क : जी करता है पंख लगा के उड़ जाऊँ मैं
शा : पैग़ाम लाया सावन
दामन से
क : जागी आँखों में मेरी जागा सपना
क : जी करता है पंख लगा के उड़ जाऊँ मैं
नील गगन के बादल तुझ में छुप जाऊँ मैं
जी करता है पंख लगा के उड़ जाऊँ मैं
जी करता है पंख लगा के उड़ जाऊँ मैं