-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:pal bhar ke liye koee hamen pyaar kar le Movie:Johnny Mera Naam Singer:Kishore Kumar, Hema Malini Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Indeevar
पल भर के लिये कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही
दो दिन के लिये कोई इक़रार कर ले
झूठा ही सही
पल भर ...
हा हा हा हा
हमने बहुत तुझको छुप छुप के देखा - २
दिल पे खींची है तेरे काजल की रेखा
काजल कि रेखा बनी लछमन की रेखा
हो हो हो हो काजल की रेखा बनी लछमन की रेखा
राम में क्यूँ तूने रावन को देखा - २
खड़े खिड़की पे ए ए ए ए ए ए
खड़े खिड़की पे जोगी स्वीकार कर ले
झूठा ही सही
पल भर ...
हेमा: ला ला ला ... प्यार कर ले
कि: झूठा ही सही
(हीरे से जड़े तेरे नैन बड़े,
जिस दिन से लड़े तेरे दर पे पड़े ) - २
सुन सुनकर तेरी नहीं नहीं
जाँ अपनी निकल जाये ना कहीं
ज़रा हाँ कह दे मेरी जाँ कह दे
मेरी जाँ कह दे ज़रा हाँ कह दे
जब रैन पड़े नहीं चैन पड़े
नहीं चैन पड़े जब रैन पड़े
माना तू सारे हसीनों से हसीं है - २
अपनी भी सूरत बुरी तो नहीं है - २
कभी तू भी
ओ कभी तू भी हमारा दीदार कर ले
झूठा ही सही
पल भर ...
ला ला ला ... प्यार कर ले
पल भर के प्यार पे निसार सारा जीवन -२
हम वो नहीं जो छोड़ दें तेरा दामन
अपने होंठों की हँसी हम तुझको देंगे -२
आँसू तेरे अपनी आँखों में लेंगे -२
तू हमारी वफ़ा का ऐतबार कर ले -२
झूठा ही सही
पल भर ...