-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
pal pal meraa jee ghabaraaye
Title:pal pal meraa jee ghabaraaye Movie:Ghunghat (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Khurshid Anwar Lyricist:Tanvir Naqvi
पल पल मेरा जी घबराये
जाने वाले जा के न आये
उड़ कर जाती पँख जो होते
उनसे कहती रोते रोते
ओ बेदर्दी क्यूँ तड़पाये
पल पल मेरा जी घबराये
मुझ को वो ऐसे क्यूँ तड़पाते
प्रीत जो होती लौट के आते
जब ये सोचूँ दम रुक जाये
पल पल मेरा जी घबराये
जाने वाले जा के न आये