-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:panaghat pe dekho aaee milan kee belaa Movie:Naujawaan Singer:Geeta Dutt, Mohammad Rafi, Chorus Music:S D Burman Lyricist:Sahir Ludhianvi
र : ( पनघट पे देखो आई मिलन की बेला
को : ला ) -२
र : ठुमक-ठुमक राधे चोरी-चोरी आई
को : ओ जी जी जी जी जी जी जी
र : सखियों से पूछे कित छुपे हैं कन्हाई
को : ओ जी जी जी जी जी जी जी
र : हाय बन्सी की धुन सुन सुध बिसराई
को : ओ जी जी जी जी जी जी जी
र : मन हुआ बावरा नहीं मनाये माने रे
पनघट पे देखो आई मिलन की बेला
को : ला
गी : ओ
रूप ये किसका है तेरे
मेरे मन को भा गया -२
कौन ये नैनों में मेरे
रंग बन के छा गया
छा गया रे छा गया
कोई गुप-चुप गुप-चुप गाये
ह्रिदय में चुपके चुपके चुपके
धड़कन में बसता जाये
रे चुपके चुपके चुपके चुपके
मन हुआ बावरा नहीं मनाये माने रे
कुंजन में देखो आई मिलन की बेला
ओ
आज नैनों में किसी के
मेरी दुनिया खो गई -२
हो गया मेरा कोई
और मैं किसी की हो गई
हो गई रे हो गई
( झन झनन झनन लहराई
पायलिया मोरी मोरी मोरी ) -२
मैं पिया से मिलने आई रे
चोरी चोरी चोरी चोरी
मन हुआ बावरा नहीं मनाये माने रे
कुंजन में देखो आई मिलन की बेला
को : ओ जी जी जी जी जी जी जी
र : मन हुआ बावरा नहीं मनाये माने रे
पनघट पे देखो आई मिलन की बेला
को : ला
र : बेला
को : ला